महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामा, राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई है

 


महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुंच गए. इडेन और प्रतापन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर 'स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा था. नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पुकारा.


इस सत्र में पहली बार सदन में पहुंचे गांधी ने सवाल पूछने से इनकार करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.' इसी बीच स्पीकर बिरला ने बड़ा पोस्टर लहरा रहे इडेन और प्रतापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कांग्रेस सदस्यों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया. हालांकि इडेन, प्रतापन और अन्य कांग्रेस सदस्यों तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हो गयी.  हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.


Popular posts
होली के बाद मस्जिद ट्रस्ट का ऐलान होगा, इकबाल अंसारी बोले- वहां 22 मस्जिदें पहले से, नई की जरूरत नहीं
मोदी के बाद अब योगी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे, लोगों को भी सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी
Image
गोएयर-इंडिगो के बाद स्पाइसजेट का ऐलान, कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में होगी 30 फीसदी की कटौती
स्वास्थ्य कर्मियों को सस्ती दर पर 27 हजार कमरे उपलब्ध कराएगा मेक माई ट्रिप, 900 होटलों के साथ की साझेदारी
बीते फाइनेंशियल ईयर में रूचि सोया के शेयर में आई 2546 फीसदी की बढ़त, यस बैंक के शेयर की वैल्यू 275 से घटकर 23 हुई
Image