उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐलान कर दिया है कि वे होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे। यूपी सीएम योगी ने यह फैसला देश में फैलते कोरोनावायरस के फैलते असर को देखते हुए लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रमों से दूर रहने की बात कही थी।
योगी ने ट्वीट किया-
कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव।
मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।
पीएम मोदी समेत कई नेता होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर होली मिलन समारोह से दूर रहने की बात कही थी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था- 'कोरोनावायरस को देखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञ सलाह दे रहैं कि सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें। लिहाजा, इस साल मैंने निर्णय लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।'