मोदी के बाद अब योगी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे, लोगों को भी सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐलान कर दिया है कि वे होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे। यूपी सीएम योगी ने यह फैसला देश में फैलते कोरोनावायरस के फैलते असर को देखते हुए लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रमों से दूर रहने की बात कही थी।


योगी ने ट्वीट किया-









Yogi Adityanath
 

@myogiadityanath



 




 

कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव।
मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।







 


4,814 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




पीएम मोदी समेत कई नेता होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर होली मिलन समारोह से दूर रहने की बात कही थी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था- 'कोरोनावायरस को देखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञ सलाह दे रहैं कि सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें। लिहाजा, इस साल मैंने निर्णय लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।'


Popular posts
गोएयर-इंडिगो के बाद स्पाइसजेट का ऐलान, कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में होगी 30 फीसदी की कटौती
होली के बाद मस्जिद ट्रस्ट का ऐलान होगा, इकबाल अंसारी बोले- वहां 22 मस्जिदें पहले से, नई की जरूरत नहीं
बीते फाइनेंशियल ईयर में रूचि सोया के शेयर में आई 2546 फीसदी की बढ़त, यस बैंक के शेयर की वैल्यू 275 से घटकर 23 हुई
Image
स्वास्थ्य कर्मियों को सस्ती दर पर 27 हजार कमरे उपलब्ध कराएगा मेक माई ट्रिप, 900 होटलों के साथ की साझेदारी