बीते फाइनेंशियल ईयर में रूचि सोया के शेयर में आई 2546 फीसदी की बढ़त, यस बैंक के शेयर की वैल्यू 275 से घटकर 23 हुई

आज से नया फाइनेंशियल ईयर 2020-21 शुरू हो गया है। हालांकि, इस वक्त देश को कोरोनावायरस की महामारी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक शेयर बाजार में 28.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। खासकर पुराने फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही शेयर बाजार पर भारी रही है। हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष में कुछ कंपनियों के शेयर में कई गुना की बढ़त देखने को मिली है।


रूचि सोया इंडस्ट्रीज में 2546 फीसदी की बढ़त


पिछले फाइनेंशियल ईयर (2019-20) में जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है, उनमें रुचि सोया इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। 1 अप्रैल, 2019 इस कंपनी के शेयर की कीमत 6.77 रुपए थी, जो 2546 फीसदी बढ़त के साथ अब 179.20 रुपए तक पहुंच गई है। यानी इसमें 172.43 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड    है। एक साल पहले इसके शेयर की कीमत 38.60 रुपए थी, जो अब 114.05 की उछाल के साथ 152.65 तक पहुंच गए हैं। इसमें 295.47 फीसदी की बढ़त आई है।



बीएसई सेंसेक्स के कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान लगातार गिरते रहे। यानी इसकी कीमत में 91 फीसदी तक की कमी आई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर यस बैंक है। 1 अप्रैल, 2019 को इसके शेयर की कीमत 275.70 रुपए थी, जो अब घटकर 23.95 पर आ गई है। यानी इसमें 91.31 फीसदी की कमी आई है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईबुल हाउसिंगफिन है। सालभर पहले इसके शेयर की कीमत 849.30 रुपए थी, जो अब घटकर 99.35 रुपए हो गई है। इसके शेयर में 88.30 की गिरावट आई है।